बहराइच थाना खैरी घाट क्षेत्र के अंतर्गत नहर के पास एक युवक की लाश पड़ी दिखाई दी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।मृतक का गला तथा पैर प्लास्टिक की रस्सी से बंधी लाश गोविंदपुरवा तथा इमामगंज नहर के पास खेत में पड़ी मिली। थाना खैरी घाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतापुर के मजरा बांकुरहा निवासी परशुराम पुत्र आत्माराम उम्र लगभग 22 वर्ष बुधवार के दिन सुबह 9:00 बजे ठेला लेकर मजदूरी करने के लिए इमामगंज की तरफ रोज की तरह आया था। घर न पहुंचने पर परिवार के लोगों के खोजबीन करने पर पता चला कि बुधवार शाम 5:00 बजे इमामगंज में मौजूद था। इसके बाद घर पर ना पहुंचने पर परिवार के लोगों ने गुरुवार की सुबह इमामगंज बाजार की तरफ खोज में निकले तो कुछ राहगीरों ने बताया कि गला तथा पैर से बंधी लाश नहर के पश्चिम खेत में पड़ी है ।सूचना पर थाना खैरी घाट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह 10:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है परिवारी जनों ने बताया कि मृतक का अपनी ससुराली जनों से आपस में नहीं बनती थी।
उपरोक्त मामले के संबंध में बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 19, 12, 2020 को परशुराम पुत्र आत्माराम का शव बरामद हुआ है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनके ससुराल से संबंध अच्छे नहीं थे और पत्नी भी अलग रह रही थी। पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में ससुराली जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।और बताया कि साथ ही परिवारी जनों की तहरीर पर अभियुक्त पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही प्रचलित है।


बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने