एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे
तक मतदान होगा। मतगणना वाराणसी में तीन दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी
खंड स्नातक के लिए जिले में कुल 16,432 मतदाता हैं, जिनमें 11,291 पुरुष और पांच हजार 141 महिला मतदाता हैं। जिले में 12 मतदान
केंद्रों के लिए 25 बूथ बनाए गए हैं। वाराणसी खंड शिक्षक चुनाव के लिए जिले में कुल
1193 मतदाता हैं।
इसमें 947 पुरुष व 246 महिला शिक्षक
मतदाता हैं। जिनका चुनाव नौ मतदान स्थलों व उतने ही मतदान केंद्रों पर होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know