*युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन जिला पंचायत सभागार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये संपन्न कराया गया।*
*जोगिया बैरन पिया को लिये जाये रहे*
दिनांक 12 नवम्बर, 2020
बलरामपुर। 12 नवम्बर, 2020। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन जिला पंचायत सभागार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये संपन्न कराया गया। जिसमें विभिन्न विधाओं में विभिन्न विकास खण्डों से प्रतिभागी आये, जिसमें थारू नृत्य, डुमरी नृत्य में राम दुलारी, पार्वती, आशारानी, चन्द्रप्रकाश, सुभाष कुमार, अंजनी, रंगीता ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर रहे। बांसुरी वादन में उतरौला के संतोष भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लोकनृत्य करिश्मा, मोदनवाल ने बाजी मारी, तुलिका मिश्रा, शिवांगी श्रीवास्तव, शायरा बानू ने एंकाकी, प्राची पाठक, युगान्ती वर्मा, प्रगति मिश्रा, बोकल डान्स, सुजीत चैधरी, सुजीत आनन्द, क्लासकल बोकल, अर्नव आनन्द, हार्मोनियम लाइट में प्रथम स्थान पर रहे। संजीत कुमार लोकल नृत्य, प्रमोद, रोहित, निहाल, राघना, थारू नृत्य में द्वितीय स्थान पर रहे। थाई कमाण्ड, मार्सल आर्ट अलग-अलग बेट में सोनम, प्लग, सदम, आवन्तिका प्रथम तथा भाव्या मिश्रा, जयन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णा, शिवम् ने बाजी मारी।
इसमंे निर्णायक मण्डल रामदेव तिवारी, डा0 देवेन्द्र चैहान, माण्डवी तिवारी रहे। आर्या तिवारी ने माइक लेकर कार्यक्रम का संचालन किया। मार्शल आर्ट में निर्णायक जियाउत हथमत, संदीपिका रावत, मो0 शादाब, आनन्द शुक्ला आदि मौजूद रहे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी जी द्वारा किया गया।
इससे पूर्व बीओ पी0आर0डी0 राजकुमार श्रीवास्तव, रजा इमाम रिजवी कार्यालय सहायक, शान्ती प्रसाद शुक्ल, ठाकुर प्रसाद पाण्डेय, शेष राम तिवारी, राजकुमार गुप्ता, पाटेश्वरी यादव, चमेली, रामावती, मीरा व पीआरडी अधिकारी, जवानों ने भी सोशल डिन्सेसिंग का पालन करते हुये मिशन शक्ति का पूर्ण रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
-------------------आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know