महिला थाना औरैया में नई किरण के तहत सुनी गयी पारिवारिक शिकायतें।
औरैया // पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत महिला थाना औरैया में प्रत्येक रविवार को परिवारिक समस्याएं सुनी जाती है जिससे प्रत्येक क्षेत्र से पति पत्नी अपनी समस्या को लेकर यहाँ पहुँचते है इसी क्रम में नई किरण के तहत प्रत्येक रविवार को पारिवारिक समस्याओं को सुना जाता है पति पत्नी के बीच हुए आपसी झगड़े को सुलह कर दोनों को आमने सामने बिठाकर दोनों की समस्या सुनी जाती है और दोनों को एक साथ रहने के लिए फिर से राजी किया जाता है इसका नेतृत्व महिला थाना प्रभारी करती है और उनके साथ किरण टीम के सदस्य सलीम तिवारी भी उनका साथ देते है महिला थाना प्रभारी संगम भदौरिया का कहना है कि यहाँ आने वाली ज्यादातर समस्याओं को आसानी से मिलकर और बेहेतर नेतृत्व के जरिए निपटा दिया जाता है कल लगभग इस तरह की कई शिकायतें आई जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know