नवाबगंज (गोंडा)। नगर पालिका बोर्ड बैठक पालिका अध्य्क्ष डाक्टर सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पालिका सभागार में विकास कार्यों के साथ अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में पिछले बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि समेत अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गयी।
मंगलवार को दोपहर के बाद नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाही की पुष्टि के साथ नगर पालिका के आय बढाने के लिए कस्बा पुलिस चौकी के बगल दुकान निर्माण पर विचार किया गया | पड़ाव मोहल्ला में पीडब्ल्यूडी सड़क से दिनेश सिंह के घर तक मोल्डेड इंटर लाकिंग तथा नाली का निर्माण कराए जानें पर विचार किया गया | इसके बाद सभासदों से अपने वार्डों में विकास कार्य कराए जाने के लिए लिखित मौखिक प्रस्ताव मांगा गया |जिसमें रमेश चौहान ने मुट्ठीगंज मोहल्ले से खोवामंडी अलग करने , तथा अन्यत्र स्थापित करने की मांग की जिसमें पालिका अध्य्क्ष ने नगर पालिका द्वारा अलग खोवामंडी के स्थान के चयन पर विचार करने के लिए आश्वासन दिया ,उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से वजट मिलने से नगर पालिका के विकास कार्यों में मंदी आई थी, लेकिन शासन से बजट मिलते ही पालिका के विकास कार्यों में तेजी आयेगी | इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन सिंह, जेई शशिकला, शेर बहादुर तिवारी, वरिष्ठ सभासद राजेन्द्र यादव, सीताराम गुप्ता, सौरभ सिंह, रमेश चौहान निसार अहमद छोटेलाल साहू रिजवान अहमद, मंजू देवी, पूनम चौहान,हरि गोपाल रस्तोगी मो रईस सहित तमाम लोग मौजूद रहे |
आनन्द द्विवेदी
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know