संयुक्त आयुक्त व उपायुक्त (खाद्य) के नेतृृत्व में, अन्तर-मण्डलीय जांच टीमांे का गठन
जांच टीमों द्वारा 11 नवम्बर, 2020 से 12 नवम्बर, 2020 के मध्य जांच सुनिश्चित की जायेगी
गेहूँ तथा चावल के वितरण में अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता के विरूद्ध विभागीय/वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी
-श्री मनीष चैहान
लखनऊ: 10 नवम्बर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 05 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2020 के मध्य वितरण के प्रथम चक्र में खाद्यान्न के वितरण की जांच हेतु संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) के नेतृृत्व में, अन्तर-मण्डलीय जांच टीमांे का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा आवंटित जनपदों में आगामी 11 नवम्बर से 12 नवम्बर के मध्य खाद्यान्न वितरण की जांच सुनिश्चित की जायेगी।
यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने आज यहां देते हुए बताया कि प्रत्येक संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) द्वारा, अपने मण्डल में तैनात 02 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों तथा 02 पूर्ति निरीक्षकों को जांच टीम में सम्मिलित करते हुए, आवंटित जनपदों में जांच की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।
श्री चैहान ने बताया कि गठित टीमों द्वारा उन्हें आवंटित जनपदों में स्थित, कम से कम 03 उचित दर दुकानों की जांच की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित दुकान में हुए वितरण के सापेक्ष कम से कम 60 प्रतिशत कार्डधारकों से सम्पर्क कर, वितरण के सम्बन्ध में पूछताछ की जायेगी। जांच के दौरान, किसी विक्रेता द्वारा गेहूँ तथा चावल के वितरण में अनियमितता किये जाने की स्थिति पायी जाती है तो, सम्बन्धित जिलाधिकारी के माध्यम से, विक्रेता पर कठोर विभागीय/वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।
श्री मनीष चैहान ने बताया कि संयुक्त आयुक्त (खाद्य) कानपुर मण्डल द्वारा लखनऊ मण्डल के तहत जनपद उन्नाव, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मण्डल द्वारा बस्ती मण्डल के तहत संतकबीरनगर, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) मेरठ द्वारा सहारनपुर मण्डल के तहत शामली, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) प्रयागराज मण्डल द्वारा मिर्जापुर मण्डल के तहत सन्तरविदास नगर (भदोही), संयुक्त आयुक्त (खाद्य) लखनऊ द्वारा कानपुर मण्डल के तहत, कानपुर देहात, उपायुक्त (खाद्य) अलीगढ़ मण्डल द्वारा आगरा मण्डल के तहत मैनपुरी, उपायुक्त (खाद्य) बरेली मण्डल द्वारा मुरादाबाद मण्डल के तहत सम्भल, उपायुक्त (खाद्य) मुरादाबाद मण्डल द्वारा बरेली मण्डल के तहत बरेली का निरीक्षण करने हेतु आवंटित किया गया है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त (खाद्य) चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा झांसी मण्डल के तहत झांसी, उपायुक्त (खाद्य) झांसी मण्डल द्वारा चित्रकूट मण्डल के तहत हमीरपुर, उपायुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल द्वारा देवीपाटन मण्डल के तहत श्रावस्ती, उपायुक्त (खाद्य) वाराणसी/मिर्जापुर मण्डल द्वारा आजमगढ़/प्रयागराज मण्डल के तहत प्रयागराज, उपायुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल द्वारा वाराणसी मण्डल के तहत चन्दौली, उपायुक्त (खाद्य) आगरा मण्डल द्वारा अलीगढ़ मण्डल के तहत कासगंज, उपायुक्त (खाद्य) बस्ती मण्डल द्वारा गोरखपुर मण्डल के तहत देवरिया, उपायुक्त (खाद्य) देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा अयोध्या मण्डल के तहत अयोध्या तथा उपायुक्त (खाद्य) सहारनपुर मण्डल को मेरठ मण्डल के तहत जनपद बागपत का निरीक्षण करने हेतु आवंटित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 05 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2020 के मध्य वितरण के प्रथम चक्र में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न, जिसमें 20 किग्रा0 गेहूँ तथा 15 किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न, जिसमें 03 किग्रा0 गेहूँ तथा 02 किग्रा0 चावल का वितरण किया जा रहा है। गेहूँ का वितरण 02 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा चावल 03 रूपये प्रति किलोग्राम से किया जा रहा है।
जांच टीमों द्वारा 11 नवम्बर, 2020 से 12 नवम्बर, 2020 के मध्य जांच सुनिश्चित की जायेगी
गेहूँ तथा चावल के वितरण में अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता के विरूद्ध विभागीय/वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी
-श्री मनीष चैहान
लखनऊ: 10 नवम्बर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 05 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2020 के मध्य वितरण के प्रथम चक्र में खाद्यान्न के वितरण की जांच हेतु संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) के नेतृृत्व में, अन्तर-मण्डलीय जांच टीमांे का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा आवंटित जनपदों में आगामी 11 नवम्बर से 12 नवम्बर के मध्य खाद्यान्न वितरण की जांच सुनिश्चित की जायेगी।
यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने आज यहां देते हुए बताया कि प्रत्येक संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) द्वारा, अपने मण्डल में तैनात 02 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों तथा 02 पूर्ति निरीक्षकों को जांच टीम में सम्मिलित करते हुए, आवंटित जनपदों में जांच की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।
श्री चैहान ने बताया कि गठित टीमों द्वारा उन्हें आवंटित जनपदों में स्थित, कम से कम 03 उचित दर दुकानों की जांच की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित दुकान में हुए वितरण के सापेक्ष कम से कम 60 प्रतिशत कार्डधारकों से सम्पर्क कर, वितरण के सम्बन्ध में पूछताछ की जायेगी। जांच के दौरान, किसी विक्रेता द्वारा गेहूँ तथा चावल के वितरण में अनियमितता किये जाने की स्थिति पायी जाती है तो, सम्बन्धित जिलाधिकारी के माध्यम से, विक्रेता पर कठोर विभागीय/वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।
श्री मनीष चैहान ने बताया कि संयुक्त आयुक्त (खाद्य) कानपुर मण्डल द्वारा लखनऊ मण्डल के तहत जनपद उन्नाव, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मण्डल द्वारा बस्ती मण्डल के तहत संतकबीरनगर, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) मेरठ द्वारा सहारनपुर मण्डल के तहत शामली, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) प्रयागराज मण्डल द्वारा मिर्जापुर मण्डल के तहत सन्तरविदास नगर (भदोही), संयुक्त आयुक्त (खाद्य) लखनऊ द्वारा कानपुर मण्डल के तहत, कानपुर देहात, उपायुक्त (खाद्य) अलीगढ़ मण्डल द्वारा आगरा मण्डल के तहत मैनपुरी, उपायुक्त (खाद्य) बरेली मण्डल द्वारा मुरादाबाद मण्डल के तहत सम्भल, उपायुक्त (खाद्य) मुरादाबाद मण्डल द्वारा बरेली मण्डल के तहत बरेली का निरीक्षण करने हेतु आवंटित किया गया है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त (खाद्य) चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा झांसी मण्डल के तहत झांसी, उपायुक्त (खाद्य) झांसी मण्डल द्वारा चित्रकूट मण्डल के तहत हमीरपुर, उपायुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल द्वारा देवीपाटन मण्डल के तहत श्रावस्ती, उपायुक्त (खाद्य) वाराणसी/मिर्जापुर मण्डल द्वारा आजमगढ़/प्रयागराज मण्डल के तहत प्रयागराज, उपायुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल द्वारा वाराणसी मण्डल के तहत चन्दौली, उपायुक्त (खाद्य) आगरा मण्डल द्वारा अलीगढ़ मण्डल के तहत कासगंज, उपायुक्त (खाद्य) बस्ती मण्डल द्वारा गोरखपुर मण्डल के तहत देवरिया, उपायुक्त (खाद्य) देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा अयोध्या मण्डल के तहत अयोध्या तथा उपायुक्त (खाद्य) सहारनपुर मण्डल को मेरठ मण्डल के तहत जनपद बागपत का निरीक्षण करने हेतु आवंटित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 05 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2020 के मध्य वितरण के प्रथम चक्र में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न, जिसमें 20 किग्रा0 गेहूँ तथा 15 किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न, जिसमें 03 किग्रा0 गेहूँ तथा 02 किग्रा0 चावल का वितरण किया जा रहा है। गेहूँ का वितरण 02 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा चावल 03 रूपये प्रति किलोग्राम से किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know