आज  संकुल केंद्र UPS हुसैनपुर टिकोरा मोड़ पर समस्त प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों   की  बैठक आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। बैठक में अनेक बिंदुओं के अनुसार एजेंडा निर्धारित किए गए।
सभी शिक्षक संकुल के द्वारा विद्यालय विकास योजना निर्माण एवं निर्धारित समय के अंतर्गत विद्यालय को प्रेरक बनाने हेतु विद्यालय स्तरीय कार्य योजना के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एवं रीड अलांग ऐप डाउनलोड करवाने की संख्या एवं प्रगति पर चर्चा किया। 

 ARP श्री सगीर अहमद तथा श्री मोहम्मद हलीम ने सेट -2 प्रगति पत्र वितरण।  पुस्तकालय एवं रीडिंग कॉर्नर की व्यवस्था पर जोर दिया।मिशन प्रेरणा से संबंधित पेंपलेट/ फ्लेक्स वितरण
ध्यानाकर्षण, आधारशिला, शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर चर्चा  एवं पढ़े जाने की स्थिति तथा क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं प्रिंट रिच सामग्री आदि के कक्षा-कक्ष/ विद्यालय में चस्पा करने की स्थिति पर सभी का मार्गदर्शन किया।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ई पाठशाला फेस टू में किए जाने वाले कार्य तथा फीडबैक के अनुसार अपेक्षित सुधार, परिवर्तन पर समीक्षा एवं चर्चा किया।  टाइम एंड मोशन शासनादेश पर चर्चा किया विद्यालय को प्रेरक बनाने के लिए कार्य योजना एवं किए गए कार्यों की समीक्षा की
अभिभावक संपर्क पंजिका, शिक्षक डायरी, पाठ योजना एवं समय सारणी पर चर्चा करने के उपरांत ग्रेड C, D, E (SAT-2 प्रगति पत्र के अनुसार) प्राप्त बच्चों हेतु अभिलेखीकरण तथा आपके द्वारा निर्मित कार्ययोजना पर बनाई जाय।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने