प्रयागराज

देव दीपावली पर्व पर संगम क्षेत्र व त्रिवेणी पुष्प रंगीन लाइटों से जगमगाएगा। शहर के मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे और चौराहे पर भी सजाए जाएंगे। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में मंगलवार को संगम सभागार में बैठक की।

जिलाधिकारी ने बैठक में साफ कर दिया कि इस साल देव दीपावली पर आतिशबाजी नहीं होगी। जिलाधिकारी ने संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले दीप पर्व को सफल बनाने के लिए मेला प्राधिकरण को एक समिति बनने, संगम क्षेत्र में किला से शास्त्री ब्रिज, बड़े हनुमान मंदिर, परेड, गंगा आरती स्थल, दशाश्वमेध घाट और झूंसी क्षेत्र की सफाई, समतलीकरण करने का निर्देश दिया।

यमुना किनारे बोट क्लब घाट, सरस्वती घाट, बलुआघाट, बरगद घाट की सफाई करने के साथ सभी लाइटें दुरुस्त करने को कहा। खास दिन पर संगम क्षेत्र की दुकानें किनारों से कम से कम 100 मीटर दूर लगेंगी। जिलाधिकारी ने संगम क्षेत्र को दीप और मोमबत्तियों से सजाने के लिए स्कूल-कॉलेज, व्यापार संगठन, एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेंस आदि की मदद लेने का निर्देश दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने