मिशन शक्ति कार्ययोजना के सफल संचालन हेतु सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए गए निर्देश
मिशन शक्ति के द्वितीय चरण में ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट‘‘ की थीम से हेतु लगभग 3,18,27,050 लोगो
को किया जायेगा जागरूक
06 नवम्बर 2020 लखनऊ
महिला कल्याण निदेशक श्री मनोज राय ने मिशन शक्ति कार्ययोजना के सुगम संचालन हेतु सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनपद व ब्लॉक स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से सी0डी0पी0ओ0 तथा सुपरवाईजर, चाइल्डलाइन व स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा गतिविधियों का संचालन/अभिमुखीकरण/समन्वय करेंगे। जबकि ग्राम स्तर पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग से आंगॅनवाडी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा गतिविधियों का संचालन/अभिमुखीकरण/समन्वय किया जायेगा। समस्त गतिविधियांॅ जिला प्रोबेशन अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं/बाल संरक्षण सेवायें कार्यक्रम के अंर्तगत जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर की जायें।
श्री राय ने कहा कि विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर संबंधित विषय पर आडियों, विडियों, मूवी, स्टोरी, पैम्फलेट, पोस्टर, बैनर प्रेषित किये जायेंगें तथा जनपद में पूर्व से तैयार आडियों, विडियों, आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी व कार्मिक कोविड-19 के अंर्तगत सुरक्षा मानकों जैसे मॉस्क, सेनेटाइजर, सोशल-डिस्टेन्सिंग आदि को ध्यान में रखते हुये गतिविधियों में प्रतिभाग/संचालन करेंगें।
श्री राय ने बताया कि मिशन शक्ति के द्वितीय चरण मे महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण ईकाई/चाइल्डलाइन/स्वंयसेवी संस्थायें, संस्थाओं में आवासित बच्चे व महिलायें, सी0डी0पी0ओ0, सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिकायें के माध्यम से मिशन शक्ति के द्वितीय चरण में ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट‘‘ की थीम से लगभग 3,18,27,050 लोगो को जागरूक किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know