*घाघरा घाट बहराइच: भगवान सूर्य को सुबह का अर्घ*घाघरा घाट बहराइच: भगवान सूर्य को सुबह का अर्घ देने घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब*

 *संवाददाता रूप नरायण यादव घाघरा घाट जिला बहराइच*

बहराइच। आदि सनातन परम्परा का द्योतक सूर्य उपासना का महान पर्व छठ पर्व अनेकता में एकता स्थापित करता है। यह पर्व पुत्र के उन्नति और उज्जवल भविष्य के लिए माताएं करती है जो चार दिन में पूर्ण होता है। मुख्य पर्व दो दिन का होता है, जिसमे प्रथम दिन सूर्यास्त के समय अर्घ्य देते हैं।



फिर अगले दिन सूर्योदय के समय लगभग चार घण्टे पूर्वाभिमुख होकर उगते सूर्य को अर्घ देकर बड़ो से आशीर्वाद प्राप्त कर समकक्षो से गले मिलकर प्रसाद का आदान प्रदान किया जाता है। उसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन कर समाजिक समरसता स्थापित कर के यह पर्व समाप्त होता है।


जनपद बहराइच में कई घाटों पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्ग देकर शाम को डूबते सूरज का और सुबह में उगते सूरज का अपना उपवास व्रत समापन किया। हम बता दें आपको थाना प्रभारी  निरीक्षक रमेश चंद्र व  घाघरा घाट चौकी इंचार्ज शैल कांत उपाध्याय व उदित नारायण वर्मा सिपाही कुलदीप यादव संजीत यादव संदीप यादव उमाशंकर  निषाद आदि थाना  जरवल रोड सब का बहुत बड़ा सहयोग रहा। प्रधान रमेश निषाद,  उमेश गुप्ता, रूमेश राणा दूंगा, सूरज भान सिंह, रामतेज निषाद बीडीसी, गोपीनाथ मिश्रा, रवि राजपूत चंद्रवंशी, राजकुमार राजपूत, विवेक राजपूत, मुकेश कुमार  कश्यप, ओम प्रकाश यादव, अरुण निषाद, दिलीप कुमार यादव(गुड्डू), अखंड प्रताप सिंह पहलवान, सरोज यादव,  मधुसूदन निषाद ग्राम तप्पे सिपाह, आदमपुर,  झुकिया, जरवल रोड,  करमुल्लापुर, अटवा, खासेपुर, सभी जगह के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। देने घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब*
बहराइच। आदि सनातन परम्परा का द्योतक सूर्य उपासना का महान पर्व छठ पर्व अनेकता में एकता स्थापित करता है। यह पर्व पुत्र के उन्नति और उज्जवल भविष्य के लिए माताएं करती है जो चार दिन में पूर्ण होता है। मुख्य पर्व दो दिन का होता है, जिसमे प्रथम दिन सूर्यास्त के समय अर्घ्य देते हैं।



फिर अगले दिन सूर्योदय के समय लगभग चार घण्टे पूर्वाभिमुख होकर उगते सूर्य को अर्घ देकर बड़ो से आशीर्वाद प्राप्त कर समकक्षो से गले मिलकर प्रसाद का आदान प्रदान किया जाता है। उसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन कर समाजिक समरसता स्थापित कर के यह पर्व समाप्त होता है।


जनपद बहराइच में कई घाटों पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्ग देकर शाम को डूबते सूरज का और सुबह में उगते सूरज का अपना उपवास व्रत समापन किया। हम बता दें आपको थाना प्रभारी  निरीक्षक रमेश चंद्र व  घाघरा घाट चौकी इंचार्ज शैल कांत उपाध्याय व उदित नारायण वर्मा सिपाही कुलदीप यादव संजीत यादव संदीप यादव उमाशंकर  निषाद आदि थाना  जरवल रोड सब का बहुत बड़ा सहयोग रहा। प्रधान रमेश निषाद,  उमेश गुप्ता, रूमेश राणा दूंगा, सूरज भान सिंह, रामतेज निषाद बीडीसी, गोपीनाथ मिश्रा, रवि राजपूत चंद्रवंशी, राजकुमार राजपूत, विवेक राजपूत, मुकेश कुमार  कश्यप, ओम प्रकाश यादव, अरुण निषाद, दिलीप कुमार यादव(गुड्डू), अखंड प्रताप सिंह पहलवान, सरोज यादव,  मधुसूदन निषाद ग्राम तप्पे सिपाह, आदमपुर,  झुकिया, जरवल रोड,  करमुल्लापुर, अटवा, खासेपुर, सभी जगह के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने