विभिन्न चौराहों पर पंपलेट वितरित कर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।


दिनांक 24:11: 2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा व पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेशा अनुसार यातायात माह 2020 के दौरान वा  तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समाप्ति के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच में सिटी मजिस्ट्रेट बहराईच वह क्षेत्र अधिकारी नगर बहराइच त्र्यंबक नाथ दुबे, आरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह, आरटीओ प्रवर्तन अशोक कुमार, प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी,एच सी पी टी पी शशीकांत कौल व मय हमराही आदि मौजूद रहे।स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर पंपलेट वितरित कर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा 45 वाहनों से 90700 रुपए की धनराशि का ऑनलाइन चालान किया गया।मोडिफाइड साइलेंसर लगे दो बाइकों को सीज किया गया तथा एक बाइक को साइलेंसर बदला कर वाहन चालक को हिदायत देकर छोड़ा गया।ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा चालकों को सवारी रोड से किनारे उतारकर बैठाने को हिदायत दिया गया।

नशा करके कोई भी वाहन ना चलाएं इससे बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो सकती है।उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के समाप्ति के अवसर पर वाहन चालकों के लाइसेंस की जांच की,ओवरलोड वाहन नहीं चलाने,वाहन में तेज ध्वनि यंत्रों को नहीं चलाने, ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर एवं नंबर लगाने, वाहनों की फिटनेस जांच, सड़क पर वाहन चलाते समय कागजात साथ रखने,नशा करके वाहन नहीं चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया।।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने