बहराइच थाना सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निसान गाड़ी रेंज के अंतर्गत राणा फार्म मटिही गांव मैं बुधवार की देर शाम तेंदुए ने 7 वर्षीय राधा पुत्री शिवचरण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा था। ग्रामीणों ने शव को पास के गन्ने के खेत से छत बिक्षत बरामद किया था।थाना प्रभारी सुजौली विनय कुमार सरोज ने गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।सुबह परिजनों से मिलने पहुंचे प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी यशवंत सिंह ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के के माध्यम से ₹10000 आर्थिक सहायता देने की बात कही।प्रभागीय वन अधिकारी ने घर के आंगन में तेंदुए के पाक चिन्ह देखें।इस दौरान घटनास्थल की मुआयना करते हुए ग्रामीणों की मांग पर बीएफ फोन वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर सिंह को गन्ने के खेत में पिजड़ा लगाने के आदेश दिए।जिसको हमने मिलाते हुए वन दरोगा मनोज कुमार पाठक वनरक्षक राम आशीष व रामनाथ ने 100 ग्राम दही वाले आस्थान गांव निवासी अभिषेक राणा के गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया है।प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़कर कोर जोन के जंगल में छोड़ा जाएगा।इस दौरान ग्राम प्रधान आंचल राणा, अभय राणा शिवचरण दीपक कुमार हरिकेश चौबे सुदर्शन अमृतलाल आदि लोग मौजूद रहे।
प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि सभी रेंज अफसरों के गांव-गांव ग्रामीणों के साथ बैठकर हिंसक जीवों से बचने व उनके प्रति सतर्कता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के आदेश दिए हैं।

बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने