नोएडा :

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कोरोना जांच कराने आए लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रबंधन ने इमरजेंसी सहित चार काउंटर बनाए हैं। जहां इमरजेंसी को छोड़ तीन काउंटरों पर अंग्रेजी वर्णमाला से शुरू होने वाले नामों के आधार पर की जा रही है।

जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में संदिग्धों की जांच के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। अंग्रेजी वर्णमाला से शुरू होने वाले नामों के आधार पर जांच की जा रही है। काउंटर-1 पर ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच काउंटर-2 दो पर आइ, जे, के, एल, एम, एन, ओ, पी व काउंटर-3 पर क्यू, आर, एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से शुरू होने वाले नाम के संदिग्धों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त एक काउंटर इमरजेंसी जांच के लिए बनाया गया है। पहले एक ही काउंटर पर कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध थी। इससे मरीजों को परेशानी होती थी। इसे देखते हुए काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है। अस्पताल के पैथोलाजी विभाग के प्रमुख डॉ. एचएम लवानिया ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 200-250 लोगों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान 20-25 लोग पाजिटिव निकल रहे हैं। इन्हें जांच के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने