एंबुलेंस में कराया टेक्नीशियन ने सुरक्षित प्रसव


 जिले में 108,102 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित होती जा रही हैं । आम जनमानस एंबुलेंस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे हैं । ताजा घटनाक्रम मे बलुआ निवासी सुशीला देवी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी प्रसव पीड़ा होने पर नीलम शुक्ला ने 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया चंद मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने  वाइटल की जांच की और मरीज को लेकर अस्पताल की तरफ चल दिए लेकिन रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तब टेक्नीशियन पिंटू चौधरी ने अपने पायलट संगम प्रसाद यादव से एंबुलेंस को किनारे लगाने पर कहा और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिले के प्रोग्राम मैनेजर रवि भूषण पांडे जिला प्रभारी योगेंद्र कुमार और अविनाश तिवारी एवं जिला फ्लीट अधिकारी शैलेश चौहान ने ईएमटी और पायलट के कार्य की प्रशंसा की। 
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने