Varanasi News:प्राइमरी स्कूलों में कक्षा पहली और दूसरी को पढ़ाने वाले शिक्षकों को यह किट दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी अध्यापकों को गणित को रुचिकर बनाने व बच्चों को सरल तरीके से समझाने के लिए विशेष प्रकार की मैथ किट बनाई है। इस मैथ किट में बच्चों को गणित सिखाने के लिए गणित माला, पैट्रन ब्लॉक, राउंड और स्क्वायर काउंटर, इकाई दहाई सिखाने के लिए सामान, बेस टेन ब्लॉक, समय के बारे में सिखाने के लिए एक घड़ी आदि इस किट में शामिल है।इसके लिए शिक्षकों को स्पेशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। वाराणसी। ये किट अध्यापकों को स्कूल में उपलब्ध करवाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know