अंबेडकर नगर
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रविवार से यातायात माह की शुरूआत हो गई। जिले में पहले दिन जनपद अंबेडकर नगर में स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का एसपी आलोक प्रियदर्शी ने उद्घाटन किया। इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई। एसपी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसपी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसे में हो रही हैं। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करके ही सड़क हादसे रोके जा सकते हैं। यातायातमाह के दौरान ट्रैफिक पुलिस इसके लिए काम करेगी। लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। एसपी ने कहा कि नवंबर में प्रदेश में यातायात माह मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत हुई है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी के अलावा, आर आई पुलिस लाइन, सीओ सिटी कोतवाली प्रभारी अमित सिंह , प्रियंका पांडे और प्रियंका मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ए एस आई रविंद्र प्रसाद सिंह विवेकानंद यादव रामप्रवेश यादव बृजेश पासवान राजकुमार गौतम राजन मौर्य अर्जुन कृष्णानंद राम मूरत चौहान शैलेंद्र सरोज रोहित सिंह कंचन कुमारी आदि यातायात कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know