वरिष्ठ काँग्रेस नेता रामचंद्र उपाध्याय ,"राणा", की धर्म पत्नी अनुपम उपाध्याय 38 वर्ष के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत बभनपुरवा निवासी रामचंद्र उपाध्याय "राणा" की धर्म पत्नी अनुपम उपाध्याय की बीते मंगलवार को लखनऊ निवास पर अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी उनका अंतिम संस्कार बभनपुरवा स्थित पैतृक शमसान भूमि पर किया गया
वरिष्ठ काँग्रेस नेता की धर्म पत्नी की आकस्मिक निधन पर अनवर मुहम्मद सईद रंगरेज, तहारत रजा शाह, प्रदीप शर्मा, परवेज उमर, रमेश चंद्र उपाध्याय, दानिश, डाक्टर हामिद खलीलुल्लाह, मुहम्मद खालिद, समीउल्लाह बेग, ज्ञान चंद वर्मा, सफीउल्लाह ,मुहम्मद एहसान, मुहम्मद जाफर, राजेश तिवारी, मानसिंह चौहान आदि शोक व्यक्त किया है
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know