पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह के निर्देश पर बेला पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान।

औरैया // पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह के निर्देश से थाना बेला पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान औरैया - कन्नौज बॉर्डर पर कस्बा इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस फोर्स नें आने जाने वाले सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को रोककर सभी के जरूरी कागजात एवं गाड़ियों को भी चेक किया गया कहीं कोई संदिग्ध वस्तु का आवागमन तो नहीं हो रहा इस दौरान कई दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों के चालान काटे गए कुछ गाड़ी वालो के पास हेल्मेट एवं किसी के पास कागज नहीं थे ऐसे गाडियों के भी तुरंत चालान काटे गए कई गाड़ी मालिकों को हिदायत भी दी गयी भविष्य में ऐसा न हो अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी बेला पुलिस द्वारा यह भी कहा गया कि भविष्य में सभी कागज साथ लेकर यात्रा करें और अनाआवश्यक देरी से बचें  कागज सही नहीं है तो उसे सही करा लें तभी यात्रा करें।

जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने