प्रशिक्षण शिविर को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद दद्न मिश्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया
बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा पूरे देश में मंडलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंडलों के पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, सेक्टर संयोजकों, मोर्चा अध्यक्षों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी के विभिन्न विषयों, दायित्वों व भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद के तुलसीपुर, गैंसड़ी व उतरौला में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न होने के पश्चात विधानसभा बलरामपुर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है । बुधवार 4 नवम्बर को चाउरखाता, देहात 71, गौरा व नगर मंडल के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ जिसका समापन गुरूवार को हुआ । जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, पूर्व सांसद दद्न मिश्रा ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चन्द्र प्रकाश सिंह ,प्रदेश परिषद सदस्य अनूप चंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह 'पिंकू', जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ गोंडा डॉ०रामानंद तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव कुमार द्विवेदी व जिला मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह ' बैस', जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, जिला कार्य समिति सदस्य आशीष श्रीवास्तव, आई टी संयोजक अंशुमाली भारतवंशी, अक्षय शुक्ला ने प्रशिक्षण शिविर को विभिन्न विषयों पर सम्बोधित किया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद दद्न मिश्रा ने भाजपा के कार्यों व भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत को लेकर अपने विचार रखे । सभी मंडलों के वक्ताओं को सदर विधायक पल्टूराम ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, मण्डल अध्यक्ष चाउरखाता राकेश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष देहात 71 अरविंद तिवारी,नगर मण्डल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष गौरा शिव प्रताप सिंह सभी मंडलों के पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know