बलरामपुर। विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र गोरखपुर-फैजाबाद के चुनाव की हलचल तेज हो गईं है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव को विजयी बनाने के लिए पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव के नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता डॉ भानू त्रिपाठी ने जिले कई विद्यालयों व मदरसों में वोट मांगकर सपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आवाहन किया। सपा प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव का पचपेड़वा के फजले रहमानिया तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत व मदरसा जामिया इस्लामिया बलरामपुर सिटी मांटेसरी स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव ने कहा कि सपा सरकार में शिक्षकों के मान सम्मान के साथ बेहतरी के लिए खजाना खोल दिया था। वहीं भाजपा सरकार में आमजन के साथ ही शिक्षकों का भी उत्पीड़न चर्म पर है। इससे छुटकारा पाने के लिए सपा की मजबूती हर क्षेत्र में अवश्यक है। सपा नेता डॉ भानू त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सिर्फ सपा सरकार में हुआ है, समाजवादी पार्टी शिक्षकों को साथ लेकर चलती है, शिक्षकों की परेशानी को हल करने का पूरा पूरा प्रयास करती है। समाजवादी पार्टी द्वारा शिक्षकों को पूरा सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों की आवाज को भी एमएलसी द्वारा उठाया गया है और समाजवादी सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने का काम भी किया गया। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर पुनः शिक्षकों को सम्मान के साथ उनका हक दिलाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमेशा समाजवादी पार्टी सरकार में हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने का ऐतिहासिक फैसला लेकर लाखों शिक्षकों के भविष्य बनाने का काम किया। हम शिक्षकों की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे। सपा जिला मंत्री नीरज शुक्ला ने कहा कि सपा सरकार में जो सम्मान शिक्षको को मिला है वो किसी सरकार में नही मिला। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में जो उत्पीड़न हो रहा है वो जल्द ही 2022 में सपा सरकार बनने के बाद समाप्त हो जाएगा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य, सपा युवजन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश यादव, जिला मंत्री नीरज शुक्ला, राम कुमार यादव, राधेश्याम वर्मा, वैभव पाठक, अवनीश वर्मा, अनिल दुबे आदि कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know