(बहराईच)कर्तनिया घाट वन्य जीव विहार को पर्यटक को के सैर सपाटे के लिए आज खोल दिया गया है लखनऊ में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने ऑनलाइन उद्घाटन किया उसके बाद 11:00 बजे सांसद अक्षयबरलाल गौड़ ने मोतीपुर में फीता काटकर उद्घाटन किया।और पर्यटन सत्र को हरी झंडी दिखाई। कर्तनिया घाट में भी दोपहर करीब 12:00 बजे प्रभागीय वन अधिकारी ने पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया है।





बहराइच - जिला संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने