NCR News:उत्तर प्रदेश में 8 महीनों से बंद यूनिवर्सिटी और कॉलेज 23 नवंबर से फिर से खुल जाएंगे। 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ यूपी सरकार ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर के यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देश भेजा है। 50% उपस्थित के साथ ही हो पढ़ाई, मास्क पहनना रहेगा अनिवार्यl गाइडलाइन के मुताबिक, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड वॉश रखना होगा।शैक्षणिक संस्थान किसी नजदीकी अस्पताल और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले NGO से टाईअप भी कर सकते हैं।कैंपस और कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।वाइस चांसलर और प्रिंसिपलों से कहा गया है कि संस्थानों को चलाने के लिए SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) का पालन किया जाए। छात्रों के प्रवेश करते समय और निकलते समय कोई भीड़ न लगे, इसके लिए पूरी सावधानी बरती जाए।सभी विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करनी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know