दीपावली पर्व पर विद्युत विभाग की तरफ से मिला तोहफा,
लाइट              नदारथ
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उत्तर प्रदेश
             बहराइच के तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरखापुर में विद्युत विभाग ने  पर्व को तार-तार कर के रख दिया है।
ग्राम वासियों की खुशियों का विद्युत विभाग ने गला घोटने का काम कर दिखाया।
 ग्राम वासियों का कहना है कि-
 अगर विभाग पर्व के पहले  अपनी फाल्ट सही करके तैयार रहते तो आज ऐसी समस्या आती ही नहीं
इन्हीं बिंदुओं पर ग्राम सभा के तिलकराम मौर्य, संदीप कौलिक, धनंजय तिवारी व विश्राम मौर्या आदि तमाम लोगों का कहना है कि यह भारत देश महान है इसलिए विद्युत विभाग ने भी पर्व पर बिजली ना देकर अपनी महानता का परिचय दिया है।
विभाग भी जानता है कि कोई कार्यवाही तो होगी
ही नहीं 
इस पर्व पर बिजली ना आना जेई और लाइनमैन द्वारा घोर लापरवाही की गई
यह लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते
इस पर माननीय प्रशासन को ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने