जनपद बलरामपुर में एकल अभियान के अंतर्गत संचालित एकल विद्यालय के तीन संच के रेहरा बाजार,उतरौला एवं श्रीदत्तगंज का सात दिवसीय आवासीय वार्षिक अभ्यास वर्ग श्री राम तीरथ चौधरी डिग्री कॉलेज इमिलिया बनघुसरा उतरौला मेंं प्रारंभ किया गया जिसके उदघाटन कार्यक्रम में अंचल युवा समिति अध्यक्ष एवं गौसेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, अंचल महिला समिति अध्यक्ष श्री मती आध्या सिंह 'पिंकी' उतरौला संच समिति अध्यक्ष कपिल गुप्ता इन सभी के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती जी एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस अवसर पर अंचल युवा समिति अध्यक्ष एवं गौसेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकल विद्यालय अभियान आज के परिप्रेक्ष्य में एक ऐसा आयाम है जो सोये हुए भारत के पुनर्जागरण के लिए एक स्तम्भ साबित हो रहा है और हमारे वैदिक एवं सनातन धर्म के पुनरुत्थान के लिए आशा की एक किरण है जिसमें हम सभी एकल परिवार मिलकर इसको जन जन का अभियान बनाएं ताकि हमारा देश जागरूक होकर भारत को एक समृद्धशाली राष्ट्र बनाकर विश्वगुरु के पद पर आसीन हो सके इसमें हम सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए जिसमें महिला जिला अध्यक्ष अध्या सिंह पिंकी व उतरौला संच समिति अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने समस्त आचार्यों को आशीर्वाद देते हुए मार्गदर्शन किया इस अवसर पर कार्यक्रम में अंचल अभियान प्रमुख राजकुमार,अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राम उजागर,संच रेहरा बाजार के संच प्रमुख कन्हैया सिंह, उतरौला संच प्रमुख पवन कनौजिया, श्रीदत्तगंज संच प्रमुख पवन कुमार यादव एवं तीनों संच के सभी आचार्य आचार्या काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद डेस्क
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know