*शिक्षित युवक-युवतियों को मिलेंगे स्वरोजगार के अवसर*



बलरामपुर। शिक्षित युवक-युवतियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में बेरोजगारों को स्वरोजगार पाने के सुनहरे अवसर दिए जाएंगे।
उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि निदेशालय कानपुर की तरफ से शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर दिलाने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना और प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन भरवाया जा रहा है। 10 दिसंबर तक आवेदन भरने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
किसी भी समस्या का निराकरण कराने के लिए भगवतीगंज स्थित जिला उद्योग कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त उद्योग ने शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों से अपील किया है कि इन योजनाओं में आवेदन करके स्वरोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।


दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने