अयोध्या।
विश्व प्रसिद्ध अयोध्या क़े दीपोत्सव क़े लिए इस साल भी भव्य तैयारी किए जाने क़े पूरे संकेत मिल गए हैं । यह अयोध्या का चौथा दीपोत्सव कार्यक्रम होगा जो उजाला फैलाने मे संभवतः नया विश्व रिकार्ड दर्ज करें । 
अवध विश्वविद्यालय ने भी इस पर्व क़े लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं ।राम की पैड़ी सहित 24 घाटों पर रिकार्ड लगभग छह लाख दिए जलाए जाएंगे । 6 लाख दिए जलाने के लिए 8000 स्वयंसेवकों की तैयारी की जा रही है । 
प्राप्त जानकारी क़े अनुसार प्रति स्वयंसेवक जलाएंगे 75 दिये जलाएंगे । 
दिए जलाने को लेकर अयोध्या का नाम  एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हो सकता है । 
प्राप्त जानकारी क़े अनुसार लक्ष्मण घाट पर 48 हजार दिए, वैदेही घाट पर 22000 , श्रीराम घाट पर 30,000 , दशरथ घाट पर 39000,  भरत घाट व शत्रुघ्न घाट पर 17-17 हज़ार, मांडवी नागेश्वर उमा घाट पर 52000,  श्रुतिकीर्ति घाट, कैकेई घाट, कौशल्या घाट, सुमित्रा घाट व उर्मिला घाट पर 40-40 हज़ार समेत अन्य घाटों पर भी दिए जलाए जाएंगे । इसी माह क़े 13 नवंबर को मनाया जना है अयोध्या दीपोत्सव त्यौहार ।

सुनील गुप्ता 
अयोध्या 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने