नवाबगंज (गोंडा)। नवाबगंज बिजली दफ्तर पर विभाग के संविदाकर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर वेतन भुगतान की मांग की है इन लोगों का आरोप है कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब तक काम नहीं होगा इन लोगों का आरोप है कि प्रबंधन निदेशक माध्आंचल विद्युत वितरण निगम के आदेशौ की धज्जियां ठेकेदार व अधिकारी उड़ा रहे हैं नहीं हो रही सुनवाई कैसे मानाया जाए दिवाली।
नवाबगंज विद्युत वितरण के आफिस के सामने विभाग के संविदाकर्मियों ने विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के अड़ियल रवैये व मनमानी से परेशान होकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है इन लोगों का आरोप है कि दीपावली आ गयी है अभी तक वेतन नहीं मिला है हम सब अपने बच्चों को मिठाई कैसे ले जाए दिवाली कैसे मनाये हम लोगों का कोई ध्यान नहीं दे रहा है वेतन ना मिलने से नाराज संविदाकर्मियों ने विभाग के सामने तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन शुरु किया है।इस मौके पर रवि श्रीवास्तव जनार्दन आशीष शिव शंकर नंदकुमार मुन्ना लाल बाब दीन विकास विनय ब्रह्मलीन पाल धर्मेंद्र सहित तमाम संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं इन लोगों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं तब तक काम नहीं।
आनन्द द्विवेदी
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know