गोंडा मनकापुर कोतवाली के पारसा पुर थानवा ग्राम सभा सभा में बीते महीने में पुश्तैनी घर पर ताला तोड़कर चोरी कर ने के मामले मे मनकापुर पुलिस ने 111 सीआरपीसी की नोटिस जारी कर ग्राम सभा के प्रधान सहित 28 लोगों के ऊपर नोटिस जारी किया था ,इस मामले में प्रधान ने उच्च न्यायालय लखनऊ में रिट दायर किया था,इस मामले में उच्च न्यायालय ने केस नंबर 2662/2020 परविंद कुमार वर्मा आदि बनाम सरकार उत्तर प्रदेश के मामले में स्टे जारी करते हुए संबंधित दरोगा को जवाब तलब निर्देसित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर कोतवाली के परसापुर थानवा ग्राम सभा में बीते माह मे जमीन के मामले में ग्राम सभा के प्रधान परविंद कुमार वर्मा सहित 28 लोगों पर मनकापुर कोतवाली के द्वारा 11 1सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई थी इस मामले में प्रधान ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर किया था,इस मामले में केस नंबर 2662/ 20 20 में उच्च न्यायालय ने प्रधान परविंद वर्मा सहित अन्य को स्टे दिया है तथा कोतवाली के दरोगा से इस मामले में जवाब तलब पेश करने को निर्देशित किया गया है। इस मामले के बाबत ग्राम सभा के प्रधान प्ररविंद कुमार वर्मा ने बताया कुछ लोगों के द्वारा हमारी पुश्तैनी मकान पर ८अक्टूबर को ताला तोडकर चोरी करने के मामले में मनकापुर कोतवाली में दी गई तहरीर पर पुलिस ने उल्टे वादी सहित अन्य लोगो उपर ही पुलिस ने उल्टे शांति भंग की कारवाई की थी,इस मामले में हमने उच्च न्यायालय में इस मामले के लिए रिट दायर किया था ,जिसमे उच्च न्यायालय ने स्टे जारी करके हुए संबंधित दरोगा को जवाब तलब किया है।
*रिपोर्टः आनन्द कुमार संवाद न्यूज़ गोण्डा से*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know