(बहराईच) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य राहत जनता इंटर कॉलेज नानपारा की हाईस्कूल की छात्रा इरा फातमा को पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने सुबह से दिन में 2:00 बजे तक के लिए कोतवाली नानपारा का इंचार्ज बनाया। इरा फातमा ने पूरे समय कोतवाली क्षेत्र से आए पीड़ित की समस्याएं सुनकर उसे संबंधित को कार्यवाही के इंगित किया।
इरा फातमा के साथ उपनिरीक्षक आरती वर्मा, आरक्षी किरण चौधरी, अंसी तिवारी,राधा वर्मा ने भी पीड़ितों की समस्याएं सुनी। अप्रानह में क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव और कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से बैठकर इरा फातमा से अपराध नियंत्रण पर चर्चा की। इरा फातमा ने कहा कि आम जनमानस कोविड-19 का पालन करें तथा जन समस्याएं पुलिस प्रशासन की ओर से अभिलंब हल हो जिससे अपराध मुक्त प्रदेश बन सके।पुलिस के इस अभिनव की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know