संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध डीएम को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार उत्पीड़न के मामले को पत्रकार समिति के समक्ष प्रथम दृष्टया उठाया जाना चाहिए:-प्रदेश अध्यक्ष
पीलीभीत। आए दिन पत्रकारों पर तरह तरह का उत्पीड़न और उनके विरुद्ध कार्रवाईयां दिनों दिन बढ़ती जा रही है इससे पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विगत काफी समय से हो रहे पत्रकारों पर उत्पीड़न के चलते समस्त पत्रकारों की सहमति से उत्पीड़न के विरुद्ध आज एक बड़ी संख्या में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐपजा) के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नसीम खान के नेतृत्व में पीलीभीत कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। वहां पर जिलाधिकारी के अति व्यस्तता के कारण अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं को बताया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा की अति शीघ्र जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या के समाधान किया जाएगा उसी क्रम में
विगत दिनों अनुज सक्सेना ब्यूरो चीफ दैनिक आज एवं मंडल संगठन मंत्री ऐपजा पर जिला प्रशासन की ओर से लिखे गए मुकदमे के विरोध में आज पत्रकारों ने उनके समक्ष रखा तथा उन पर लगे हुए धाराओं को समाप्त कर निष्पक्ष जांच कराने के आदेश की मांग की इस संबंध में उनसे अनुरोध किया गया पत्रकार समिति के समक्ष मामले को प्रथम दृष्टया उठाया जाए तदोपरांत अगर पत्रकार दोषी प्रतीत होता हो तभी उसके विरुद्ध न्यायिक जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में बरेली मंडल अध्यक्ष(ऐपजा) नीरज राज सक्सेना, जिला संरक्षक रफीक अनवर वारसी, जितेंद्र मोहन सक्सेना, विकास दीक्षित जिला अध्यक्ष, पंकज सक्सेना, प्रियंक पाठक, अजय राठौर, बिलाल रजा खान, संदीप शर्मा, जहीन मोवीन खान, मुकेश कुमार , केशव प्रजापति, ईश्वरी प्रसाद संतोष गंगवार, सुधीर मिश्रा, आकाश पाठक, शुभम मिश्रा,सत्यजीत, सूरज मौर्य, पवन कुमार, अमन पाठक, मोहम्मद अकरम सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know