प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत के बाद शनिवार को गोंडा जिले में बड़े पैमाने पर शराब की दुकानों और मॉडल शॉपों पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर डीएम और एसपी ने सुबह ही सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छापेमारी के लिए आदेश दिए थे। इसी के चलते नगर क्षेत्र में सभी शराब के देशी और अंग्रेजी दुकानों पर मॉडल शॉप पर छापेमारी की जा रही है।

इसके अलावा मनकापुर, करनैलगंज, तरबगंज तहसील क्षेत्रों में भी संयुक्त टीमें छापेमारी कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी समेत पुलिस के आला अफसर छापेमारी में निकले हैं। छापेमारी में स्टाक रजिस्टर समेत जांच के लिए देशी और अंग्रेजी शराब के नमूने लिए जा रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में देशी शराब की दुकानों पर गहनता से जांच की जा रही है।

डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि शासन के निर्देश पर छापेमारी कराई जा रही है। कहीं भी कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अवैध शराब निर्माण को लेकर भी सभी चिन्हित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाएगा। सभी एसडीएम को मानीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।


हिन्दीसंवाद के लिए श्री शुभम गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने