गोंडा - जिला प्रशासन, कृषि विभाग व स्थानीय पुलिस लिखित व मौखिक रूप से क्षेत्र के किसानों से बार-बार अपील कर रही है कि अपने खेतों में पराली न जलाएं धान के अवशेषों को स्थानी गौ आश्रय केंद्रों पर भिजवा कर पर्यावरण संरक्षण व गौ सेवा के भागीदार बने बावजूद लोग चोरी छुपे खेतों में पराली जला कर पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्वाला पुरवा मौजा पारा सराय से प्रकाश में आया है गांव निवासी मोहम्मद सगीर पुत्र हफीजुल्लाह द्वारा खेत में पड़े धान के अवशेषों को गौ आश्रय केंद्रों पर ना भिजवा कर खेत में ही जला दिया गया जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल रमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा मौका मुआयना करने के उपरांत दोष सिद्ध होने पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध इटियाथोक कोतवाली में तहरीर देकर सम्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया की पराली जलाए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर आगे भी मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know