*ब्रेकिंग मानिकपुर, चित्रकूट।श्मसान घाट में अबैध निर्माण कार्य को बंद कराए जाने की माँग*
*चित्रकूट*
हिन्दू श्मसान भूमि पर अबैध तरीके से बाउंड्री बना कर कब्जा करने को लेकर विस्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्य बंद कराए जाने की माँग की उपजिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता ने तत्काल सदर लेखपाल राजकुमार वर्मा को मौके पर भेजकर जाँच कराई और प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा को अग्रिम आदेश तक काम बंद कराए जाने का आदेश दिया जिस पर मौके पर तत्काल एसएसआई दिनेश कुमार सिंह ने काम बंद कराया।
बतादे कि मंगलवार को सरहट मौजा में हिन्दू और मुस्लिमो का श्मशान घाट व कब्रिस्तान अगल-बगल स्थित है मौके पर कब्रिस्तान में बाउंड्री बनी हुई है और श्मसान घाट खाली पड़ा था जिसमे जरिये नोटरी आरिफ पुत्र गुड्डा व छोटू उर्फ कादिर रजा निवासी शास्त्री नगर पक्की दीवाल बना कर कब्जा कर रहे थे नगरवासियों व बजरंगदल के कार्य कर्ताओ की माँग पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक व सदर लेखपाल को जाँच करने का निर्देशन जारी किया जिस पर राजस्व टीम मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल जारी कर दिए और निरीक्षण दौरान निर्माण कार्य मे रोक लगा दी राजस्व टीम से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में उक्त भूमि होरिल कोल के नाम पर पट्टा बनाया गया था जो वर्तमान में उक्त भूमिधरी हो गयी है। होरिल के मृत्यु के पश्चात वारिश लल्लू व कृष्णा के नाम पर दर्ज हुई जिसको कृष्णा कोल व रामनरायन उर्फ लल्लू पुत्रगण होरिल नोटरी के जरिये बिक्रय कर दिए थे बक्रीत रकबे पर किये जा रहे कार्य में रोक लगा दी गयी है। वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने माँग की है कि पुस्तैनी श्मसान घाट पर किये जा रहे अबैध कब्जे को तत्काल खाली करवाया जाए यदि निर्माण कार्य नही रुका तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know