अंबेडकरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण से एक शख्स की जान चली गई। भीटी निवासी अधेड़ को बीते दिनों हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर किया गया था। वहीं, इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला अस्पताल में आने वाले नागरिकों की जांच का कार्य तेज हो गया है। गुरुवार को 36 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। साथ ही आह्वान किया गया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन करें।
सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को 36 नागरिक जिला अस्पताल जांच के लिए पहुंचे। डॉ. योगेश वर्मा व डॉ. मनोज शुक्ला के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के बीच नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। सीएमएस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एहतियात बरतकर ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। शासन द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है, उसका पालन करें। इसे लेकर न सिर्फ जागरूक हों बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know