बलरामपुर //अपनी पुलिस को जानो और मिशन शक्ति क़े तहत बलरामपुर कि पुलिस लगातार स्कूल कालेज की बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनके अंदर क़े भय को समाप्त करते हुए अपराधों क़े खिलाफ खड़े होने और बचने क़े मूल कारणों सहित आत्मरक्षा व विशेष परिस्थिति मे बचाव क़े उपायों पर जागरूक कर रही है ।
इसी क्रम मे शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक बलरामपुर और कोतवाल नगर व पुरुष और महिला  पुलिस दल क़े साथ बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज  बलरामपुर मे अपराह्न 12 बजे विद्यालय हाल मे एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 
कार्यक्रम मे महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को जागरूक किया अपराध क़े कारण बचाव क़े उपाय पुलिस की भूमिका व हेल्प लाईन और विशेष स्थिति मे क्या करें सहित तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की । इसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक बलरामपुर ने बालिकाओं को व्यक्तिगत रूप से आने वाली समस्याओं और उनके निदान । बालिकाओं की दिक़्क़तें एंटी रोमीओ टीम 1099डायल 112सहित अन्य त्वरित सहायता संपर्क क़े बारे मे व्यापक चर्चा की । वही कोतवाल नगर ने बालिकाओं को निर्भीक होकर पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि आप सब बिल्कुल ना डरे हमारी पुलिस आपक़े आस पास रहती है बशर्ते आप हमें सूचित करें । स्कूल मे हेल्प डेस्क 1090 या 112 पर तत्काल फोन करें । पुलिस आपकी सुरक्षा मे उपस्थित होगी । छोटी छोटी बातों को अपने अभिभावकों से जरूर  बताएं । स्वयं संयमित रहे । अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें । पुलिस आपकी मित्र है । पुलिस से डरे नही बल्कि पुलिस क़े सहयोग से गुंडों, मनचलों, लफंगे लोगों को जेल भेजा जाना है । 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी , भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय , इंदिरा देवी पाण्डेय ,टी एन मिश्रा , नलिनी मिश्रा, नीतू श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे । 
उमेश चन्द्र तिवारी 
उ प्र 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने