बहराइच मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों का जिला प्रबंधक पीसीएफ विजय कुमार कुशवाहा ने सोमवार को निरीक्षण किया।क्रय केंद्रों पर धान खरीदारी में लापरवाही देख नाराजगी जाहिर की।जिला प्रबंधक ने केंद्र प्रभारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की खरीद में फर्जीवाड़ा हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय है।जिला प्रबंधक विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर मिही पुरवा के पीसीएफ के किसान सेवा सहकारी समिति धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।जहां पर किसानों के बैठने की व्यवस्था नहीं पाई गई।केंद्र प्रभारी शिव कुमार सिंह ने धान खरीद के बारे में पूछताछ की गई व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।उसके बाद शाहकारी संघ मेंही पुरवा धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही समस्त अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।केंद्र प्रभारी उदय प्रताप सिंह को अभिलेखों को पूर्ण कराने को कहा। रिजेक्ट धान का विवरण आधा अधूरा भरा देखकर नाराजगी जताई।कहा कि रिजेक्ट धान का नमूना लेकर रखो,निरीक्षण में जिला प्रबंधक पीसी यू संजीत यादव एवं ए ए एम ओ डॉ आर डी प्रसाद भी रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know