कावल निवासी निवर्तमान जिला पंचयात सदस्य श्री सुरेश मिश्र जी के चाचा अभय नरायन मिश्र के निधन पर शोक सभा का आयोजन G I C प्रांगण मे किया गया शोकसभा मे वक्ताओ ने कहा स्वभाव से समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले मृदुभाषी न्याय प्रिय मिश्र जी के निधन से समाज की अपुर्ननीय क्षति हूइ है मिश्र जी के असामयिक मृत्यु पर उनकीं आत्मा की शान्ती हेतू ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनको नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया शोक सभा मे विजय मिश्र (एडवोकेट), इतेश मिश्र (मिन्टू), धर्मेन्द्र राय, राज बिहारी मिश्र (एडवोकेट) C. A. विजय तिवारी राजनाथ मौर्य महेश यादव, ओम प्रकाश सिंह (एडवोकेट,) दीना पहलवान मिश्र, बैरी दादा, विनय पांडेय(अध्यापक) व अन्य बहुत सारे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know