अंबेडकरनगर 17 नवंबर 2020l
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा भीटी तहसील के ग्राम जैतपुर खास में बनाए गए पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गयाlआश्रय स्थल पर मौके पर ग्राम प्रधान रजनीश सिंह, सेक्रेटरी रामप्रताप मौके पर उपस्थित पाए गएl इस आश्रय स्थल में कुल 225 गोवंश पाए गए l मौके पर 75 कुंटल भूसा उपलब्धता पाया गयाl इस आश्रय स्थल से 47 पशुपालकों को कुल 61 पशु दिए गए थेl जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान रजनीश सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं की उपलब्धता देख तत्काल एक और सैड बनाना सुनिश्चित करेंl मौके पर बीमार 2 पशुओं का विधिवत इलाज कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं को विशेष ध्यान देते हुए दवा करना सुनिश्चित करेंl जिलाधिकारी ने ठंड के मद्देनजर गो आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुआल का बंदोबस्त करने की चेतावनी देते हुए कहा कि बंदोबस्त में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगीl इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान को आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पशुओं को पशु आहार एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चरही देने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए और डॉक्टर की टीम निरंतर मौके पर भ्रमण कर पशुओं का जायजा लेते रहेl मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,उप जिलाधिकारी भूमिका यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान सेक्रेटरी, संबंधित डॉक्टर मौके पर उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know