मिहींपुरवा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम मिहींपुरवा में केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया।जिस का संचालन गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा किया जाना है।स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के नवयुग इंटर कॉलेज के समीप बने सार्वजनिक शौचालय का शुभारंभ बृहस्पतिवार को पूर्व में कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया।
शुभारंभ के दौरान उपस्थित ग्रामीण को जागरूक करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार हर हाल में बहन बेटियों की सुविधा और सुरक्षा को मद्देनजर तथा फैल रहे संक्रमण बीमारी से बचाव हेतु सभी के लिए शौचालय का उपयोग करने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।मिहींपुरवा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत निधि से लगभग 5.5 लाख की धनराशि से कराया गया है।जिस के रख रखाव का जिम्मा ग्राम पंचायत के समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली एपीओ अंकित सिंह ग्राम विकास अधिकारी शैलेश सिंह,सुशील सिंह इरशाद अहमद अजय शर्मा,हारून राजकुमार,आंगनवाडी कार्यकत्री प्रेमलता,चंदा सोनी नीलम मद्धेशिया,क्षेत्र पंचायत सदस्य जुबेर, सद्दाम सलमानी डॉक्टर आमिर अहमद खान,जमील अहमद रूपलाल दिनेश रामा दल दिलीप आदि सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know