संवाद सहयोगी, दादरी: बिजली विभाग द्वारा उल्टे सीधे बिल भेजे जाने, बिल जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटने, कर्मचारियों द्वारा अभद्रता समेत विभिन्न समस्याओं से दादरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। बादलपुर क्षेत्र के महावड़ गांव के उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मचारियों (लाइनमैन) पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कूड़ीखेड़ा गांव स्थित बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के बाद उपभोक्ता शांत होकर घर लौट आए।

ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दर्जनों उपभोक्ता बृहस्पतिवार सुबह दस बजे धूममानिकपुर स्थित बिजलीघर पहुंचे। वहां से उपभोक्ताओं को कूड़ीखेड़ा स्थित विद्युत उपकेंद्र भेज दिया गया, जहां ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप है कि एक तरफ कोरोना के चलते लोगों के सामने आर्थिक तंगी है, वहीं बिजली विभाग लाखों के बिजली भेज रहा है। आरोप है कि गांव के लाइनमैन हर रोज शराब के नशे में उन उपभोक्ताओं के भी बिजली कनेक्शन काट देते हैं, जिनका बिल जमा है। कनेक्शन जोड़ने के नाम पर सुविधा शुल्क ले रहे हैं। विरोध करने पर लाइनमैन अभद्रता करते हैं। आरोप है कि बुधवार शाम लाइनमैन ने गांव के आधा दर्जन लोगों से अभद्रता की। इससे लोगों में लाइनमैनों के प्रति गुस्सा है। इससे पहले ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए धूममानिकपुर स्थित एक्सईएन कार्यालय गए थे, जहां से उन्हें कूड़ीखेड़ा स्थित विद्युत उपकेंद्र भेजा गया था। कूड़ीखेड़ा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार ने उपभोक्ताओं की समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया तो उपभोक्ता शांत होकर घर लौट गए। धरना प्रदर्शन करने वालों में महेंद्र शर्मा, पूरन, बबलू, मनोज, नवीन, मोनू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने