बिधूना समेत जिले भर में राशन में घटतौली करने वाले डीलरों की अब खैर नहीं - जिलाधिकारी।

औरैया // जिलाधिकारी अभिषेक सिंह नें शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिले के सभी डीलरों को निर्देश जारी किए है कि जिले में कोई भी डीलर घटतौली करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और यह भी निर्देश जारी किए कि समय समय पर पूर्ति निरीक्षक भी आकस्मिक चेकिंग करें और ऐसे भ्रष्ट डीलरों के खिलाफ कार्रवाई कर अवगत कराएँ कई जगह राशन डीलरों की मनमानी की लगातार शिकायत मिल रही है कि राशन डीलर कम राशन दे रहे है और तय प्रति यूनिट मात्रा में भी घपला कर रहे कई राशन धारकों को पता ही नहीं होता प्रति यूनिट की मात्रा क्या है ऐसे लोगो को भी राशन डीलर बेबकूफ बनाकर उनका राशन हड़प रहे हैं जिलाधिकारी का साफ साफ कहना है किसी भी तरह की यदि शिकायत मिलती है तो डीलरों की खैर नहीं किसी भी राशन धारक को कोई भी शिकायत हो तो सीधे अपनी तहसील के SDM के मों न पर या जिलाधिकारी के सीयूजी मों न - 9454417550 पर अपनी शिकायत कर सकते है उस पर तुरन्त कार्यवाही होगी।

जे. एस. यादव
औरैया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने