नोएडा : सफाईकर्मचारी की हत्या के मामले में जांच कर रही सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पत्नी ने पति के शराब पीने के बाद मारपीट की आदत से तंग आकर अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेक्टर-35 स्थित मोरना बस डिपो के पास गड्ढे में सफाईकर्मी अनिल कुमार (50) का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सफाईकर्मी की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस संबंध में मृतक की पत्नी से पूछताछ की थी। पूछताछ में सामने आया कि अनिल शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में पत्नी और बेटियों के साथ मारपीट करता था। मारपीट से तंग आकर पत्नी ने बेटियों संग पति की हत्या की है। घटना की रात मृतक ने शराब पीकर पत्नी के साथ गाली गलौज की थी। इसके बाद रात सुलभ शौचालय में सोने के लिए चला गया। उसके सोने के बाद पत्नी पीका देवी वहां पहुंची और दोनों बेटियों संग पति की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के ही एक गड्ढे में फेंक दिया था। सुबह होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know