लखनऊ: 02 नवम्बर, 2020
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चन्द्रा ने बताया कि शासन ने विधान सभा के उप चुनाव वाले जनपदों के विधान सभा क्षेत्रों में संचालित कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान करने के लिए सवेतन अवकाश प्रदान किया है। इस सम्बंध में सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा उप निर्वाचन के दौरान मतदान के दिन 03 नवम्बर को ऐसे कारखानों में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए उन्हे सवेतन अवकाश दिया गया है तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन इन कर्मचारियों से काम नहीं लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विधानसभा उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में समस्त दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों में मतदान के दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिससे कि ऐसी दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों में कार्य करने वाले मतदान कर सकें।
श्री चन्द्रा ने कहा कि विधानसभा की 07 सीटों पर 03 नवम्बर को उप चुनाव होना है, जिसमें जनपद अमरोहा की नौगावां सादात, फिरोजाबाद की टंूडला, कानपुर नगर की घाटमपुर, जौनपुर की मल्हनी, बुलंदशहर की बुलंदशहर, उन्नाव की बांगरमऊ तथा देवरिया की देवरिया विधानसभा शामिल हंै।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know