परिवहन विभाग के तत्वावधान संत थामस स्कूल में आयोजित तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डा विनोद कुमार यादव ने कहा कि जागरुकता कार्यक्रम ज्ञानवर्द्धक होते हैं। वाहन चलाते समय नियंत्रित गति, यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सीओ सिटी रजनीश यादव ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। एआरटीओ प्रवर्तन सुरेशचन्द्र यादव ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा कि 78 प्रतिेशत से ज्यादा हादसे वाहन चालकों की गलती से होते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि परिवार समेत आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करें। कहा कि दुर्घटना होने पर 112 व 108 नंबर डायल कर तत्काल जानकारी दें। इस मौके पर सड़क सुरक्षा व कोविड 19 से बचाव की शपथ दिलाई। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में ज्ञान भारती इंटर कालेज के तीन व संत थामस स्कूल के दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सिस्टर लैसी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी घनश्याम पाण्डेय, टीएसआई योगेश यादव, मधुरेन्द्रचन्द्र अवस्थी, देवनारायण यादव, सुमित राय, चुन्नूराम, नीरज सेन, जेपी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know