NCR News:धन्वंतरि जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा से आयुर्वेदिक पद्धति को
बल मिला है। कोरोनाकाल में लोगों ने आयुर्वेद के महत्व को समझा और गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए अयुर्वेदिक
दवाइयों और जड़ी बूटियों को प्रयोग कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया। इस पद्धति को मुख्य चिकित्सा
पद्धति के रूप में प्रचारित, प्रसारित कर ने की आज आवश्यकता है । भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने
आयुर्वेद दिवस समारोह के दौरान कही।इस अवसर पर आदेश गुप्ता और महापौर ने आयुष विभाग के 200 कोरोना
योद्धाओं को भी सम्मानित किया। महापौर अनामिका ने कहा है कि इस कोरोनाकाल में आयुष विभाग की समाज के
प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है, जिसे विभाग ने बखूबी निभाया है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए
अभी तक लगभग 1.5 लाख नागरिकों को आयुर्वेदिक दवाइयां और काढ़ा भी वितरित किया।BC-NCR Hindisamvad
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know