बगुलही के निकट एक बाइक सवार युवक ने मां और उसके बेटे को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बेटे की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार धानेपुर थाना क्षेत्र के बड़की बगुलही की रहने वाली उषा देवी अपने आठ वर्षीय बच्चे को लेकर मंगलवार देर शाम इंदिरा नगर बाजार में कुछ जरुरी सामान की खरीदारी करने गई थी। गोंडा-उतरौला मार्ग पर बगुलही गांव के निकट मोड़ पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने मां-बेटे को जबरदस्त ठोकर मार दी।जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि मां उषा गंभीर रुप से घायल हो गई।
पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से मां और बेटे को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने बेटे आदर्श को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल उषा को भर्ती कराया गया है। जहां उपचार चल रहा है।
हिन्दीसंवाद के लिए श्री शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know