*अर्णव गोस्वामी पत्रकार के शोषण के विरोध में आक्रोशित गोस्वामी एकता समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन*
 
कर्नलगंज/गोंडा ।। रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी व उत्पीड़न को लेकर गोस्वामी एकता समिति के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को सौंपकर पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार का विरोध कर पत्रकारों के मामलों में उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। समिति के लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी को दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि मुम्बई पुलिस के द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है वह अत्यन्त निन्दनीय है एंव लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह अन्याय है। इसकी जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी से कराकर और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए तथा रिपब्लिक भारत न्यूज के संपादक अर्णव गोस्वामी के परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए।महाराष्ट्र समेत अन्य सरकारें व पुलिस अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर पत्रकारों की बुलंद आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। वर्तमान में बहुत ही विषम हालात हो गए हैं। सरकार का विरोध करने वालों पर उनकी आवाज को दबाने हेतु पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। जिसको लेकर पूरे देश में काफी आक्रोश व्याप्त है।ऐसी स्थिति में हम सभी पत्रकार साथी ज्ञापन के माध्यम से अपनी प्रमुख मांगे रखकर पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न का विरोध करते हुऐ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं। इस मौके पर समिति संस्थापक शिवाकांत गोस्वामी, सचिव अवध राज गोस्वामी,सरबजीत गोस्वामी, विजय गोस्वामी, महंत सुनीलपुरी (जिला पंचायत सदस्य), प्रतापबली सिंह,रामधन गोस्वामी, पराग सिंह,सिपाही लाल गोस्वामी,अंकित गोस्वामी,संदीप कुमार,अमित गोस्वामी आदि अनेकों लोगो द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय कर्नलगंज को ज्ञापन सौंपा गया।
अरविन्द कुमार पाण्डेय 
गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने