उतरौला (बलरामपुर) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने बदलपुर में बनकर तैयार फायर स्टेशन भवन को हैंण्ड ओवर कर संचालित करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी बलरामपुर को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ को सौंपा।                       
         दिये गये पत्र में कहा कि वर्ष 2015 में उतरौला में फायर ब्रिगेड स्टेशन स्वीकृति हुआ था जिसका लागत 4 करोड़़ 15 लाख था  कार्यदायी संस्था द्वारा भवन निर्माण कार्य 04-अप्रेल-2015 से प्रारम्भ किया गया एवं 31दिसम्बर 2016 को फायर ब्रिगेड स्टेशन का कार्य पूर्ण हो गया परंतु अब तक उसका लोकार्पण नहीं हो सका। 
जबकि तहसील क्षेत्र में एक भी फायर स्टेशन न होने के कारण आग लगने पर अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अग्निकांड की घटनाएं होने पर बलरामपुर से दमकल आने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं सादुल्लानगर थाने के अंतर्गत ऐसे गाँव हैं जहाँ दमकल पहुँचने में 5 घंटे लग जाता है तब तक पूरा गाँव जलकर राख हो जाता है। 
क्षेत्र में उपरोक्त स्टेशन का निर्माण कार्य 5 वर्ष पूर्व पूर्ण हो गया किंतु अभी तक संचालित नहीं हो सका है
ऐसी दशा में भवन हैंडओवर कराकर स्टेशन संचालित कराया जाय।जिससे हादसा होने पर तुरंत दमकल पहुँच सके। 
असगर अली 
उतरौला ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने