संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
ई रिक्शा का होगा बीस नवम्वर तक पंजीकरण नहीं कराने पर होगी कार्यवाही
आज गौहनिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ईरिकशा का अभियान चला। सीओ ट्रैफिक वीरेंद्र विक्रम एआरटीओ अमिताभ राय पीटीओ राकेश मोहन टीएसआई सुरेश कुमार उपस्थित थे चालक का नाम, महिला हेल्पलाइन तथा इमरजेंसी हेल्पलाइन डाय112 लिखना होगा। ई रिक्शा की ड्राइवर साइड क्लोज करानी होगी । गौहनिया चौराहे से गुजर रहे ई-रिक्शा ओं को ड्रमंड इंटर कॉलेज के ग्राउंड में खड़ा करा कर उनकी भौतिक जांच की गई इनमें से 30 ई रिक्शा पंजीकृत पाए गए । इन सभी ई रिक्शा पर महिला हेल्पलाइन नंबर ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर आदि लिखवाए गए वेल्डर की सहायता से ड्राइवर साइड क्लोज कराई गई तथा 40 ऐसे थे जो पंजीकरण योग्य है। 46 ऐसे थे जो पंजीयन योग्य नहीं है। पंजीकरण योग्य ई-रिक्शा को 20 नवंबर तक का समय दिया गया है कि वे पंजीयन करा लें अन्यथा कटवाने की कार्रवाई होगी। शहर मेंछह सौ पंजीकृत है। कल भी अभियान जारी रहेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know