चित्रकूट:- हमेशा विवादों में रहने वाली पुलिस ने दो दम्पतियों का परिवार टूटने से बचा लिया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर पारिवारिक रिश्ते को बचाने के प्रयासों के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र ने दो दम्पति के बीच विवाद समाप्त कराकर परिवारों को टूटने से बचाया।
शनिवार को शिवरामपुर के मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन ने पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में कहा कि उसकी पत्नी मैना लडाई-झगड़ा कर जेवर लेकर मायके चली गई है। एसपी ने परिवार परामर्श केन्द्र के दरोगा बैजनाथ यादव व दीवान अरुण यादव को दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाकर समस्यायें सुलझाने का भरोसा दिया। परिवार परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाकर भविष्य में विवाद न करने की राय देकर दम्पति के बीच तालमेल बैठाया गया।
इसी क्रम में कोतवाली कर्वी के कुशवाहापुरवा के हरीओम कुशवाहा पुत्र बैजनाथ ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्र में कहा कि उसकी पत्नी विमला देवी विवाद कर मायके चली गई है। परिवार परामर्श केन्द्र के दरोगा बैजनाथ यादव व दीवान अरुण कुमार ने दोनों पक्षों की समस्यायें सुनकर आपस में मिलजुलकर रहने की राय दी। दोनों पक्षों ने भविष्य में विवाद न करने का वायदा कर पति-पत्नी के कर्तव्यों का सही ढंग से निवर्हन करने का भरोसा दिया। इस तरह दो दम्पतियों का परिवार टूटने से पुलिस ने बचाया
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know